नाली निर्माण का कार्य रोक देने के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी ।

people inconvenience in gomo
गोमो। जिला परिषद ठिकेदार के द्वारा गढ़ा खोदकर नाली नहीं बनाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हटिया तांड लोको बाज़ार में जिला परिषद के द्वारा कुछ महीने पूर्व नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। जिसके लिए स्थानीय लोगों के घरों के सामने गड्ढा खोदा गया है। ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी नाली का काम करके महीनों से छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को अपने घरों में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मामले की जानकारी देते पप्पू गुप्ता सहित कई लोगों ने कहा कि नाली के गढ्ढे के कारण हम लोगों का जीना दूभर हो गया है। हम लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है। कई महीनों से हम लोग अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। ठेकेदार से काम चालू करने को कहा जाता है तो वह आजकल करते हैं। नाली के गढ़ा के कारण बिजली पोल झुक गया है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गढ़ा में पानी जमा हो गया है। रात के अंधेरे में कई लोग अपने घर जाने के क्रम गढ़े में गिर कर घायल हो गए हैं। हमलोग प्रेस के माध्यम से डी डी सी धनबाद से मांग करते हैं कि अविलंब नाली निर्माण का कार्य शुरू किया जाए जिससे कि लोगों की जान बच सके।

Related posts

Leave a Comment