*परिणाम आधारित शिक्षा के लिए सरला बिरला विवि विश्व इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग द्वारा उत्कृष्ट संस्थान के रुप में प्रमाणित*

sarla birla university get certificate of excellence
राँची, 30 दिसंबर 2021: आउटकम बेस्ड एडुकेशन (ओबीई) रैंकिंग 2021 परिणाम आधारित शिक्षा में श्रेष्ठता का प्रमाणपत्र के द्वारा परिणाम-आधारित शिक्षा की पेशकश की दिशा में उत्कृष्टता के लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता संस्थान ए5 बैंड रैंक में शामिल किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्व इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग 2021 द्वारा परिणाम आधारित शिक्षा के लिए अकादमिक उत्कृष्टता संस्थान के रुप में सरला बिरला विश्वविद्यालय का चयन किया जाना हर्ष का विषय है। इस परिणाम को उन्होंने अपने प्रबंधन के साथ साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयास का प्रतिफल बताया तथा सभी के कार्यों की सराहना की है।
 उन्होंने कहा कि बिरला परिवार द्वारा स्थापित परिणाम आधारित गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रबंधन हरसंभव प्रयासरत है।
इस अवसर पर सभी डीन, एसोसिएट डीन,पदाधिकारियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Attachments area

Related posts

Leave a Comment