पुनर्वास एवं मुआवजा के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों के साथ शामिल हुए अशोक लाल।

congress leader attended meeting with colliery officers
गोमो। भकोकोलि के सिजुआ अतिथि गृह में तेतुलमुरी 22/12 बस्ती के ग्रामीणों को जल्द पुनर्वास एवं मुआवजा के संबंध में एक बैठक मुदिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एस. माझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमसंघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल ने किया। श्री लाल ने कहा कि मस्ज़िद जमींदोज होने के 40 दिन बीतने के पश्चात भी अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाना भकोकोलि के उदासीन रवैये को दर्शाता है और आज तक हुए बैठकों की मिनट्स उपलब्ध नही कराना किसी षड़यंत्र की ओर इशारा करता है।
      परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि भकोकोलि प्रबंधन इस ओर सहानुभूति पूर्वक सोंच रहा है और बहुत जल्द इस ओर सकारात्मक कदम उठाने हेतु संकल्पित है।
     श्री लाल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि कार्य की प्रगति में तेज़ी लाने हेतु सफ्ताह में एक दिन ग्रामीणों के साथ बैठक करने की ज़रूरत है ताकि पुनर्वास एवं मुआवजा के कार्य में तेजी आ सके जिसे परियोजना पदाधिकारी ने मानते हुए कहा कि प्रबंधन तैयार है।
     बैठक में परियोजना पदाधिकारी एस.माझी के साथ उप कोलियरी प्रबंधक कृष्णा मोहन यादव और सर्वेयर भी उपस्थित थे और ग्रामीणों के तरफ से मनीर अंसारी, नौशाद आलम ,इरशाद आलम, मुश्ताक़ीम आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment