सहयोगियों सहित सीएम हेमंत लतरातू डैम से रांची वापस

राजनीतिक संवाददाता द्वारा

खूंटी :झारखंड सियासी हलचल के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से 3 लग्जरी बसों में कांग्रेस और JMM के मिलाकर 41 विधायक खूंटी के पहुंच चुके हैं। सभी यहां लतरातू डैम पर बने रिजॉर्ट में शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले सीएम सोरेन ने रांची से निकलने के दौरान विधायकों के साथ सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। झारखंड में सियासी संकट बढ़ गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने समर्थ विधायकों साथ मोर्चा खोल दिया है। वो यूपीए और झारखंड मुक्तिमोर्चा के कुल 41 विधायकों को लेकर खूंटी में लतरातू डैम पर बने रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं।

Image

 

सीएम के साथ सभी विधायकों ने इस रिसॉर्ट को अब अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है।बताया जा रहा कि सीएम सोरेन अपने समर्थक विधायकों के साथ कोलकाता की एक कंपनी से दो वॉल्वो बस में सवार होकर सुबह निकले थे। हालांकि इससे पहले चर्चा ये थी कि यूपीए के सभी विधायकों को झारखंड से बाहर छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेताओं ने इसका खंडन किया। ये बात सामने आई थी कि सभी विधायक एकजुट हो रहे हैं

कहा जा रहा है कि रांची वापस लौटने के बाद सभी एकबार फिर सीएम हाउस में एक साथ बैठेंगे. इसके अलावा आज ही रांची आ रहे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी. रांची एयरपोर्ट पर उनकी अगुवायी के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम भी जा सकते हैं.
गौरतलब है कि आज सुबह से सीएम हाउस में सियासी गहमागहमी का दौर बना हुआ था. कहा जा रहा था कि राज्य सरकार अपने सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ या किसी दूसरे स्टेट शिफ्ट कर सकती है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. सीएम हेमंत सोरेन सहित उनके सहयोगी लतरातु डैम पर पिकनिक के लिये दोपहर को निकले थे. कहा गया कि सभीलोग पिकनिक का आनंद और थकान मिटाने के लिये एकसाथ लतरातु डैम के टूर पर जा रहे हैं.
लतरातू डैम और डूमरगड़ी गेस्ट हाउस की दूरी करीब दो किमी है. कई विधायक इतनी दूर चलने के दौरान थक गए. लातेहार से झामुमो विधायक बैजनाथ राम भी थक गए. रास्ते में पड़ाव स्थल पर लगे बेंच पर बैठकर थकान मिटायी. इसी दौरान मीडिया बातचीत के दौरान सरकार पर संकट के बारे में कहा कि यह सब झूठ का अफवाह फैलाया जा रहा है. सरकार पूरी तरह से स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. यूपीए के सभी विधायक एकजुट हैं. वहीं, अचनाक खूंटी दौरे की बात पर कहा- कभी-कभी मनोरंजन भी होना चाहिए. सभी विधायकों ने पर्यटन स्थल पर घूमने का मन बनाया, इसपर मुख्यमंत्री भी राजी हो गए. इसके बाद हमलोग सभी लतरातू डैम घूमने आ गए
लेकिन बाहर ले जाने की बात से इनकार किया जा रहा था। लेकिन विधायकों के खूंटी शिफ्ट करने योजना बड़े गुपचुप तरीके से बनाई गई। इस प्लान को हेमंत सोरेन के करीबी रणनीतिकारों ने बड़े ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया। कई विधायकों को आधी रात में उनके घर से पिकअप किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच रांची लाया गया। इसकी खबर किसी तरह से लीक ना हो, इसे लेकर बस के चालक और अन्य कर्मियों के मोबाइल तक को बंद करा दिया गया। चर्चा ये थी कि विधायकों के रायपुर में एक होटल में ठहराया जाएगा। लेकिन रणनीति कुछ और थी। यूपीए विधायक के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने अब खूंटी जिले के लतरातू डैम पर बने रिजॉर्ट में अपना अस्थाई ठिकाना बना लिया है।
जानें पल-पल क्या रहा घटनाक्रम
समयः11 बजेः कांग्रेस विधायक अनूप सिंह सीएम आवास पहुंचे.
11.05 बजेः मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे.
11.14 बजेः जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सीएम हाउस पहुंचे.
11:30 बजेः मंत्री बादल पत्रलेख और रामेश्वर उरांव सीएम हाउस पहुंचे.
11.50 बजेः कांग्रेस के मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का काफिला सीएम हाउस पहुंचा.
12.00 बजेः कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे, मंत्री जोबा माझी, चंपई सोरेन का काफिला सीएम हाउस पहुंचा.
12.28 बजेः मंत्री हफीजुल हसन भी सीएम हाउस पहुंचे.
12.35 बजेः विधायक प्रदीप यादव भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास.
01.07 बजेः मुख्यमंत्री के भाई व विधायक बसंत सोरेन का काफिला सीएम हाउस पहुंचा.
01.25 बजेः कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी पहुंची सीएम हाउस.
01.45 बजेः मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम हाउस.
02.00 बजेः सीएम हाउस से सारे विधायक लग्जरी बस पर बैठकर निकले.

Related posts

Leave a Comment