आदिवासी केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष महेंद्र बैक ने विश्व आदिवासी दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर दी बधाई

हजारीबाग। आदिवासी केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष महेंद्र बैक ने पूरे झारखंड सहित हजारीबाग जिले वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत ही शांति और हर्ष उल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस पूरे देश भर में मनाया गया पुरे झारखंड राज्य सहित हजारीबाग में भी विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग नगर भवन में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की ओर उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, बिशप आनंद जोजो ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह में विशेष रूप से शामिल होकर सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इसके लिए मैं सभी का सहृदय आभार प्रकट करता हूं।

इस आयोजन को लेकर पूरे जिले भर के आदिवासी समाज के लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और विश्व आदिवासी दिवस को सफल आयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विशेष तौर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, आदिवासी छात्र संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुशील ओड़िया, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति, ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन, आदिवासी छात्र संघ, कैथोलिक महासभा और विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारी किया और इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी बधाई के पात्र हैं। विशेष तौर पर मैं सभी का सहृदय आभार प्रकट करता हूं। इसी प्रकार आने वाले समय में भी विश्व आदिवासी दिवस को पूरे उत्साह और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है।

Related posts

Leave a Comment