जमीन विवाद में झड़प, दो गम्भीर रूप से घायल

Clashes in land dispute, two seriously injured
गिरिडीह । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के द्वारपहरी के टोला सियाटांड में गुरुवार को जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर अस्पताल पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने दोनों घायलों का फर्द बयान लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले के बावत एक पक्ष के सुनील साव ने बताया की गुरुवार अहले सुबह ईट पत्थर की बौछार के साथ हरवे हथियार से लैस लखन साव, सुरेश साव, जितन साव,अंकित साव, आलोक साव, पकज साव आदि लोगों ने उनके चाचा गिरिडीह कंज्यूमर कोर्ट के सदस्य भागीरथ साव और पिता भुनेश्वर साव पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे भागीरथ साव और भुनेश्वर साव लहूलुहान हो गये।
बताया कि जान मारने की नियत से किए गए इस हमले के बाद घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन इन हमलावरों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे और भाग कर अपनी जान बचाई।
इस दौरान हमलावरो ने उनके घरों में जमकर लूटपाट की और घर में रखें नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। घटना की शोर गुल सुन जब आसपास के लोग जुटे उसके बाद दोनो घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां भागीरथ साव और भुनेश्वर साव का इलाज चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment