हजरत सैयद अली शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की गई

विशेष संवाददाता द्वारा
गोमो गोमो के लालूडीह गांव में शुक्रवार को हजरत सैयद अली शाह रह0 अलैहे चनक शाह बाबा के मजार शरीफ पर चादर पोशी की गई। साथ ही लंगर खानी एवं खान खाई प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आस पास इलाके के लोको बाज़ार, मंसूरी मोहल्ला, चमड़ा गोदाम, कुरैशी मोहल्ला, तथा टेहरा टांड से भारी तादात में जायरीन तशरीफ़ लाए और मजार शरीफ पर चादर पो शी कर दुवाएं फातेहा पढ़ी गई। इस मौके पर मजार शरीफ के मेंबर मोहम्मद युनूस तथा फरीद अंसारी ने कहा कि इस मजार पर लोगों की बड़ी आस्था है। यहां काफी दूर दराज से लोग आकर बाबा से अपनी मुराद मांगते हैं। बाबा सभी की मुराद को पूरा करते हैं। आज उर्शे पाक का 11 वाँ साल है। आज की पहली चादर बाबा के मजार पर बतौर मुख्य अतिथि आने वाले तेतुलमारी मोहली डीह निवासी मो0 इसराफिल लाला के नाम चढ़ाया गया है। किसी वजह से आज वह उर्स में शामिल नहीं हो पाए हैं। मंसूरी मोहल्ला निवासी रजिया बानो ने कहा कि हमलोग इस मजार पर 11 वर्षों से खुशी से आ रहे हैं। हम लोगों का मुराद भी पूरा हुआ है। बाबा सभी जाति धर्म के लोगों की मुराद जरूर पूरा करते हैं। इस मजार पर हम लोगों की सच्ची आस्था है।
प्रोग्राम को सफल बनाने में मो0 हफिजुद्दिंन , मो0 युनूस, फरीद अंसारी, मो0 अकरम, मो0 ऐनुल, अहमद रजा, मो0 कैयुम, सोनू सिंगर, सहित मजार शरीफ के खादिम जुम्मन खान तथा मो0 तैयब आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा है।

 

Related posts

Leave a Comment