बुलबुल जंगल से कुख्यात नक्सली बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार

विशेष प्रतिनिधि द्वारा
रांची. लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुलबुल जंगल में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ 17 दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. पुलिस ने एक बार फिर दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 5 -5 लाख का इनाम है. सुदर्शन भुइयां पर 57 केस दर्ज है तो बालक गंझू पर 25 मामले दर्ज हैं. वहीं इनकी निशानदेही पर 23 हथियार बरामद हुए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए आईजी अभियान अमोल विणुकान्त होमकर ने बताया कि ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन 8 फरवरी से शुरू हुआ और अब तक जारी है. वहीं उन्होंने बताया कि इस अभियान में लोहरदगा, लातेहार की जिला बल के साथ कोबरा की 203, 209 के साथ सीआरपीएफ 158, 214 बटालियन और जगुआर की टीम शामिल थी. उन्होंने कहा कि जबतक पूरी तरह से नक्सलवाद इस इलाके से खत्म नहीं होता तब तक अभियान जारी रहेगा.
झारखण्ड गठन के बाद अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई: इंसास एलएमजी 01:एसएलआर– 08:इंसास रेग्युलर 03:अमेरिकन ऑटोमेटिकरायफल 01:सेमी ऑटोमेटिक रायफल 03:थ्री नॉट थ्री 08:2 हज़ार जिंदा कारतूस।:हैंड ग्रेनेड 01
भारी संख्या में नक्सली साजो सामान
अबतक इस अभियान में 11 नक्सली नक्सली गिरफ्तार
1 नक्सली दिनवश नागेशिया ढेर:मामले पर सीआरपीएफ के आईजी ने राजीव सिंह ने बताया की ये अभियान अपने आप में खास रहा और इसी कारण से ये सफलता हाथ लगी है. बहरहाल अब भी लोहरदगा के बुलबुल जंगल मे जगह जगह आईडी लगे हैं और सर्चिंग का काम चल रहा है. जिसके बाद लोहरदगा का बुलबुल जंगल बारूद की गंध से मुक्त हो पाएगा.

Related posts

Leave a Comment