अंतिम चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार

Campaigning for the final phase will be held today

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रचार समाप्त होने की समय सीमा के नजदीक आते गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। सातवें चरण में पूर्वांचल के जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। अंतिम चरण में कुल 167 उम्मीदवारों का सियासी इम्तिहान होगा।

इस चरण में जो सियासी दिग्गज और चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में हैं, उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, महाराजगंज से भाजपा सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घोसी, चंदौली और मीरजापुर लोकसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित कर विपक्षियों पर हमले किये। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महराजगंज, सलेमपुर, बलिया, देवरिया में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर और गोरखपुर की चुनावी सभाओं में विपक्षी दलों को घेरने के बाद गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने वाराणसी में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त चुनावी सभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ आग उगली।

Related posts

Leave a Comment