पुरातत्व विकास मंच फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुल्स – 11 ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

ओरिया की टीम को 3- 0 से किया पराजित

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है: मुख्य अतिथि

हजारीबाग। पुरातत्व विकास मंच के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुल्स -11 और ओरिया की टीमों के बीच सोमवार को खेला गया। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विगत 16 सितंबर को बहुत ही भव्य रूप से किया गया था और सफलतापूर्वक लीग मैच खेले गए जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अंत में सेमीफाइनल के मुकाबले में बुल्स -11 और ओरिया की टीमों ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। टूर्नामेंट का सेमी फाइनल का पहला मैच बिरबिर और बुल्स -11 की टीम के बीच खेला गया जिसमें बुल्स – 11 की टीम 3 – 0 से विजेता घोषित हुई वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल का मैच खुटरा और ओरिया टीम के बीच खेला गया जिसमें ओरिया की टीम 3 – 0 से विजेता घोषित हुई।इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ओरिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बुल्स – 11की टीम ने ओरिया टीम को 3 – 0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।फाइनल मैच के विजेता बुल्स -11 टीम को 51000 रुपए राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम को ₹30000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं तीसरे और चौथा स्थान हासिल करने वाले बिरबिर टीम को 10000 रू. और खुटरा टीम को 5000 रू. देकर सम्मानित किया गयासाथ ही टूर्नामेंट के बाकी खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया गया और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में हौसला अफजाई की गई।

दर्शकों से खचाखच भरे इस फुटबॉल मैदान में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।इस मौके पर दर्शकों ने भी खिलाड़ियों की जमकर तालियां बजाकर हौसला अफजाई किया।टूर्नामेंट में उद्घोषक की भूमिका अनिल यादव और संचालन अनिल होरो ने किया। टुर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका अशोक कुमार, वकील राम, ललित उरांव, शशि कुमार दास, कार्तिक राम व बब्लू राम ने निभाई।टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। आपसी भाईचारा कायम करने में खेल बेहतरीन माध्यम है।

इस मौके पर टुर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष सह गुरहेत मुखिया नेखिलाड़ियों का जोश और उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हमारे माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इस मौके पर युवाओं के प्रति खेल को लेकर जोश और उत्साह की उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारी ओर से खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए जितना भी प्रयास हो सकेगा किया जाएगा। सचिव शंभू केरकेट्टा ने कहा कि खेल से रोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं।

बहेरी मुखिया पवन यादव ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं के प्रति खेल को लेकर जो जोश और जज्बा इस मैदान में देखने को मिला निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों का लगाव काफी रहा है ऐसे में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की जरूरत है। मौके पर बहेरी मुखिया पवन यादव, टुर्नामेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष अरूण केरकेट्टा, समाजसेवी प्रीतम केरकेट्टा, शंभू केरकेट्टा, बसंत केरकेट्टा, विक्रम केरकेट्टा, नितेश केरकेट्टा, जितेश केरकेट्टा, सुनील केरकेट्टा, केरकेट्टा, बिरसा केरकेट्टा, मधु केरकेट्टा, राजू केरकेट्टा, मनोज केरकेट्टा, सुभाष्तम केरकेट्टा, सुरेश तिग्गा, अरुण केरकेट्टा, अनिल होरो, कपिल केरकेट्टा, अनिल कुमार, किशोर केरकेट्टा, नरेश तिग्गा, सनी केरकेट्टा, संजय तिग्गा के अलावा समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment