जसीडीह (मिथलेश कुमार):-जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में चोरों ने सेंधमारी कर नगदी समेत कपड़ा आदि का चोरी कर लिया। यह घटना हरि किशोर सिंह के घर में घटित हुआ। हरि किशोर सिंह ने बताया कि बीती रात को मेरी पत्नी और पुत्र खाना खाकर अपने कमरे में सोया था। सुबह जब नींद खुली तो देखा की खिड़की के पास सेंध कटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। हो हल्ला करने के बाद आसपास के लोग जुटे तो देखा कि बगल के खेत में बक्सा फेका हुआ है। हरि किशोर सिंह ने आवेदन देकर जसीडीह थाने में FIR दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गया है।
रतनपुर गांव में सेंधमारी कर चोरों ने की चोरी, FIR दर्ज ।
