राहुल रतन दास
हिरणपुर(पाकुड़):- हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाघरजानि मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गई थी , जहां पर खिलाड़ियों ने जर्सी , मैदान आदि को लेकर हंगामा बरपा। जिस कारण खेल स्थगित हो गया। खेल के दौरान सभी पंचायतों के खिलाड़ी उपस्थित थे। इस दौरान खिलाड़ी विकास हांसदा , राम टुडू , शिबू मुर्मू , सिंटू किस्कु आदि ने खेल नियमावली से असंतुष्ट होकर हंगामा बरपा। खेल के दौरान जर्सी , फुटबॉल , मेडिसिन किट आदि की मांग खिलाड़ियों ने बी०पी०आर०ओ० राजेश कुमार रमण से की। इसकी सूचना पाकर जिला खेलकूद पदाधिकारी भी पहुँचकर खिलाड़ियों से बात की। इसके बाद खेल को स्थगित कर दिया गया।और जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि खिलाड़ियों को विभाग द्वारा टी शर्ट नही मिलने से खेल से किया इनकार, लेकिन मैने खिलाडियों को बताया कि विभाग द्वारा पाकुड़ जिले में अभी उपलब्ध नही है,हमारी पूरी कोशिश रहेगी की विभागिय स्तर से जल्द ही खेल किट को उपलब्ध कराने की,वही श्री कुमार ने बताया कि खेल संबंधित किट उपलब्ध कर आगामी 10 तारिक को पुनः खेल का आयोजन किया जाना है।