बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के द्वारा सहायक शिक्षकों के साथ सभा का हुआ आयोजन ।

गोमो। बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल द्वारा हमेशा यह प्रयासरत रहा है की आम जनता के बीच अपने बैंक की जानकारी को रखा जाए जिससे उनके सपने को पूरा किया जा सकें । इसी के तहत दिनांक 11 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह के अध्यक्षता में सहायक शिक्षकों के साथ एक सभा बैंक की के आई एस्टेट शाखा में रखा गया जिसमें उन्होंने आये हुए शिक्षकों को अपने बैंक में चल रहें स्कीमों के बारे में बताया जिसमें व्यक्तिगत ऋण, एनपीएस , 444 दिनों की जमा योजना , कृषि ऋण एवं विशेषकर स्कूली बच्चों के बैंक खाते खोलने की बात की गई और उनसे ये भी कहा गया कि स्कूली छात्र- छत्राओं के अभिभावक भी अगर कोई भी तरह का योजनाओं को लेने के बारे में इच्छा रखते है तो उनके लिए भी एक मीटिंग रखा जाएगा जिससे उनको बैंक की प्रत्येक उत्पादों की जानकारी दी जाएगी । बैंक के इस पहल से सभी सहायक शिक्षक समुदाय लाभान्वित होगा एवं हर एक व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल होगा, वह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगे। तथा विद्यार्थी लाभान्वित होंगें।
इस कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय से मुख्य प्रबंधक आर. के. प्रभात , विपणन अधिकारी राहुल प्रसाद एवं बी ई ओ (गोविंदपुर प्रखंड) विनोद कुमार पांडेय , शिक्षक परासंघ के ज़िला अधिकारी निरंजन पांडेय एवं राज्य अधिकारी सुशील पांडेय व शाखा प्रमुख कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment