राहुल बोले: पीएम ने पकड़े जाने के बाद पूरे देश को चौकीदार बना दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा के मैं भी चौकीदार हूं कैंपेन पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने पकड़े जाने के बाद पूरे देश को चौकीदार बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व किसान का कर्ज माफ करने का वादा किया था, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के तुरंत बाद कर्ज माफ करके दिखा दिया।

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कभी यह नहीं कहा था कि मैं पूरे देश को चौकीदार बना दूंगा। मोदी हर संस्थानों को तबाह करने में लगे हैं जैसे उन्होंने 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया। बता दें कि राहुल, मोदी पर हमेशा से ‘चौकीदार चोर है’ के नारों से निशाना साधते रहे हैं। वहीं उनका आरोप है कि मोदी ने राफेल डील में चोरी करवाई है। 

उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की जनता से चौकीदार बनाने के लिए कहा था, प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं। लेकिन मोदी ने देश को ही चौकीदार बना दिया। राहुल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को फायदा पहुंचाया है। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शनिवार को ट्विटर पर एक तीन मिनट का वीडियो शेयर किया था जिसमें बच्चे, बूढ़े, कामगार ‘मैं भी चौकीदार हूं’ के जरिए भाजपा को स्पोट करते नजर आ रहे थे। इसके बाद ट्विटर पर भाजपा के कई नेताओं ने अपने नाम के पहले चौकीदार लगा लिया था जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, जैसे नेता शामिल हैं। 

Related posts

Leave a Comment