News Agency : उत्तर प्रदेश के धौरहरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा विवादों में घिर गई हैं। सांसद रेखा वर्मा ने nine जून को पुलिस के एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा, ‘सुधर जाओ वरना मरवा दूंगी’। सिपाही ने इस मामले में मोहम्मदी थाने में तहरीर दी है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ धारा 353, 332, 504, 506 और 274 के तहत केस दर्ज कर लिया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, nine जून की शाम को धौरहरा सांसद रेखा वर्मा का मोहम्मदी में सम्मान समारोह था। रात करीब eleven बजे वह लौट रहीं थीं। आरोप है कि सांसद ने स्कॉर्ट ड्यूटी के चालक सिपाही श्याम सिंह को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मरवा डालने की धमकी भी दी। सिपाही श्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में बताया, ‘मैं क्षेत्र में सांसद के लिए एस्कॉर्ट ड्यूटी पर था। मोहम्मदी की सीमा पर सांसद को सलामी देकर हम मोहम्मदी की तरफ लौटने लगे। सांसद को अपने गांव मकसूदपुर जाना था। थोड़ी देर बाद सांसद ने साथी कॉन्स्टेबल को फोन कर गाड़ी वापस लाने को कहा। गाड़ी जैसे ही आई, सांसद ने मुझे बुलाया और कहा कि ज्यादा नेतागीरी मत किया करो और थप्पड़ मार दिया। सांसद ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।’ सिपाही ने बताया, ‘मेरे साथ पुलिस की सरकारी गाड़ी में दरोगा अरुण कुमार, दरोगा गौरव सिंह, सिपाही पंकज राजपूत, विवेक रावत भी मौजूद थे।’इधर, कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस अफसर मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में था, इसलिए उसे समझाया था कि ड्यूटी के दौरान अब कभी नशे में मत दिख जाना वरना नपते देर नहीं लगेगी। सांसद का यह भी कहना है कि मोहम्मदी कोतवाली अवैध खनन आदि के धंधों में लिप्त है, जिस पर वह लगाम लगाना चाहती हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ तानाबाना बुन रही है।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...