संगठन की अाॅनलाइन बैठक में कमेटी ने लिया फैसला, शताब्दी शिला का हाेगा निर्माण।
गोमो। विशप राॅकी हाई स्कूल एल्यूमनी एसोसिएशन गोमो की वर्चुअल बैठक अायाेजित किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि बढ़ते काेराेना संक्रमण काे देखते हुए फरवरी में हाेने वाले स्कूल के शताब्दी समाराेह काे अब नवंबर में अायाेजित किया जाएगा। क्याेंकि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्राें से एल्यूमुनाई अाने वाले हैं।
अाॅनलाइर्न बैठक में अध्यक्ष दीप्तिमान विश्वास के द्वारा एसोसिएशन के विगत वर्ष में संपादित विभिन्न कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और शताब्दी मिलन समारोह के 19 फरवरी, 2022 के आयोजन के कोविड के कारण स्थगन के पश्चात संभावित आयोजन नवम्बर, 2022 में किये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसकी सदस्यों द्वारा सहमति दी गयी। वर्ष 2022 में भी गत वर्ष की तरह विभिन्न अवसराें पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को वर्चुअल आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गयी। 19 फरवरी 2022 को एक ऑनलाइन कार्यक्रम करने के बारे में भी प्राथमिक सहमति बनी, जिसकी विस्तृत रूपरेखा आगामी दिनों में आपसी सलाह मशवरे के माध्यम से निर्धारित होगा। शताब्दी शिला के निर्माण को शीघ्र क्रियान्वित करने व शताब्दी समाराेह में निकलने वाले साेवेनियर पर चर्चा की गयी। बैठक में अल्केश सिन्हा, रश्मि बर्णवाल, रुचि वर्णवाल एवं अजमल अंसारी की प्रथम उपस्थिति रही।
Attachments area