भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा कैंडल मार्च जुलूस निकाला। 

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा कैंडल मार्च जुलूस निकाला।

 

गोमो। भीम आर्मी भारत एकता मिशन धनबाद जिलाध्यक्ष लोकेश रवि के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें राजस्थान के जालोर में 13 अगस्त को घटी घटना जिसमें इंद्र मेघवाल ने स्कूल में पानी पीने के लिए घड़ा को छू दिया तो उसे जातिवादी गुंडे जो शिक्षक के द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया। इसी के विरोध में भीम आर्मी के द्वारा कतरास के छाताबाद पुल से बस पड़ाव कतरासगढ़ तक कैंडल मार्च निकाला गया।

इस मौके पर भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की इंद्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी की सजा सुनिश्चित किया जाए। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा दिया जाय। इस बार राजस्थान सरकार की दोहरा रैवाया नही चलेगा। अगर इंद्र मेघवाल को न्याय नहीं मिलेगा तो रांची में भी सभी जिलों का पुरजोर प्रदर्शन होगा। कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए समाजसेवी तारकेश्वर देवी, जिला संरक्षक खिरोधर जी, प्रदेश कमिटि सदस्य डब्लू हाड़ी ,कतरास नगर अध्यक्ष राहुल कुमार ,कतरास नगर सलाहकार संजय कुमार, कतरास नगर उपाध्यक्ष पंकज अम्बेडकर, जिला कोषाध्यक्ष अजय राम ,जिला सचिव सुरज रविदास, तोपचाची अध्यक्ष सुरेश कुमार, तोपचांची

मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार, तोपचांची सलाहकार सुशील रविदास, अरविंद जी, रीता देवी, गुड़िया देवी, कौशलिया देवी ,रीना देवी ,मीना देवी,शांति देवी, रीता देवी, दीपक कुमार,विकास भुईयां,सूरज कुमार, ,राजेश कुमार,पंकज कुमार, मुरली कुमार,बिरेंद्र कुमार,भवानी ,दीपक, देवेंद्र , राजेश,विनोद,रामु,महावीर,शुभाष ,गणेश ,सुरेंद्र ,सूरज,सुरेश,वीरेंद्र,सूरज,संजय ,राजकुमार ,विकाश ,राजू रविदास, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment