*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मालपहाड़ी पुलिस ने आयोजित की सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मालपहाड़ी पुलिस ने आयोजित की सांस्कृतिक कार्यक्रम*

 

*एक अच्छा इंसान होने का अर्थ दूसरों के लिए कुछ करने से कहीं अधिक हैं: एसडीपीओ*

 

पाकुड़: आजादी के अमृत महोत्सव पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मालपहाड़ी थाना कि ओर से थाना क्षेत्र के पत्थरघटा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पाकुड़ सिविल कोर्ट के जज एनके भारती,थाना प्रभारी विजय कुमार रहे। मंच का संचालन स्वयं थाना प्रभारी विजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में नृत्य,चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,दौड़ जैसे विभिन्न खेल का आयोजन हुआ।छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की भी प्रस्तुती दी। इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के दौरान अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने थाना क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम करवाने को लेकर थाना प्रभारी विजय कुमार कि काफी सराहनीय की।साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस का लक्ष्य सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समाज के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण करना है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना पुलिस समाज कानून व्यवस्था बनाए रखने का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकती हैं।इसलिए कानूनी व्यवस्था को समाज में बनाए रखने हेतू सामुदायिक पुलिसिंग का निर्माण करना अति आवश्यक है।जिसमें जनता समझे पुलिस उनका मित्र हैं और वे अपने शिकायतो को लेकर निसंकोच बिना भय के पुलिस के समक्ष आ सके।पुलिस का लक्ष्य समुदाय के साथ संबंध बनाना है,जिसमें स्थानीय सामाजिक अव्यवस्था और निम्न स्तर के अपराध को कम करना शामिल है।पुलिस आपके सेवा में 24 घंटा तत्पर हैं।उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ लिख कर डॉक्टर,इंजीनियर, पुलिस व देश रक्षक बाद में सबसे पहले एक अच्छे इंसान बने। क्योंकि एक अच्छा इंसान होने का अर्थ दूसरों के लिए कुछ करने से कहीं अधिक हैं।वही पाकुड़ सिविल कोर्ट के जज एनके भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। भविष्य में देश का नेतृृत्व इन्हीं के हाथों में है।इसलिए अपने अपने बच्चों को शिक्षा दें ताकि देश आगे बढ़े।थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि एसपी महोदय के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में जनता के बीच संबंध बनाए रखने को लेकर विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करें।ऐसा माना जाता है कि जनता और पुलिस के बीच अगर अच्छे संबंध हो तो पूरे पुलिस बल को बिना वर्दी के ऐसे हजारों सिपाही मिल जाएंगे जो ना सिर्फ अपराध को रोक पाएंगे बल्कि पुलिस को भी सहयोग करेंगे।इस मौके पर पूर्व थाना प्रभारी संतोष कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी,जिप सदस्य प्रतिनिधि बदरुल शेख, समाजसेवी महबूल शेख व यार मोहम्मद,कसम शेख, थाना क्षेत्र के सभी मुखिया व स्कूली शिक्षक मौजूद रहे।

 

मो० काजीरुल शेख

Related posts

Leave a Comment