*बांका पुलिस लगातार कामयाबी की ओर, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से चार नक्सली के साथ विस्फोटक पदार्थ बरामद*
बांका कटोरिया श्रीकान्त यादव बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवईजोर गांव से पुलिस टीम ने छापेमारी कर नक्सली संगठन के पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के अलावा एसएसबी की संयुक्त में छापेमारी कर चार नक्सली को गिरफ्तार किया गया है साथ ही नक्सलियों के घर से 5 पीस डेटोनेटर, 5 पीस जिलेटिन पावर रॉड, 5 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 5 किलोग्राम के करीब ब्राउन कलर का विस्फोटक पदार्थ, साथ ही 4. पीस चितकबरा रंग का ट्राउजर बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी नक्सली संजय मरांडी पिता सोना मरांडी, मिथिलेश मरांडी पिता रामचंद्र मरांडी, मुनेश्वर मरांडी पिता रामचंद्र मरांडी के रूप पहचान की गई है जो सभी सेबईजोर गांव निवासी है। ज्ञात हो कि 26 जुलाई को ग्राम सेबईजोर गांव स्थित सरकारी स्कूल में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के लेटर पैड पर सभी शिक्षक से प्रत्येक माह 1 हजार रुपया संगठन विस्तार के लिए संगठन कोष में जमा करने हेतु धमकी भरा पत्र नक्सलियों द्वारा स्कूलों में चिपकाया गया था। जिसकी सत्यापन करते अधिसूचना संग्रह कर बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी बेलहर सह अभियान पदाधिकारी व बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह एवं फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा बेलहर, खेसर थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार के अलावा भारी संख्या में एसएसबी के जवान आधुनिक हथियारों से लैस टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाकर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। इसके पूर्व भी बांका पुलिस व बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में कई नक्सली ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के अलावा पिस्तौल बंदूक बरामद कर चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि पीएलएफआई का मुख्य आधार झारखंड लातेहार में हुआ करता था लेकिन इस संगठन का बांका जिला में यह पहला मामला है। जिसे लेकर गिरफ्तार नक्सलियों से गहन पूछताछ की जा रही है।