*देवघर दुमका सड़क पर बस चालक ओवरलोड करके यात्री की जान खतरे में*
*यात्रियों की सुरक्षा दांव पर लगाकर बस संचालक धड़ल्ले से ओवरलोड होकर दौड़ रहे*
*ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग हुई लेकिन इसका असर बस पर नहीं*
संवाददाता/ अनिल कुमार
मोहनपुर: श्रावणी मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ कहीं न कहीं खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि यात्री की सुरक्षा को दांव पर लगाकर बस संचालक देवघर दुमका सड़क पर ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बस संचालक मनमानी कर बसों में क्षमता से दोगुना तक सवार बैठा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि लगातार जांच और कार्रवाई का दावा करने वाले परिवहन विभाग की नजर बस की ओवरलोडिंग पर पड़ ही नहीं रही है। ऐसे में यात्रियों की जान संकट में है। बस में जरूरत से ज्यादा सवारियां भरी जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी बस संचालकों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार की इतनी शक्ति के बाद भी बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरकर ले जाना हादसे के कारण बन सकता है। बस संचालकों को अपने ऊपर कार्रवाई का डर नहीं है। वही ऐसे भीड़ में यात्रियों से मनमाना किराया तक वसूला जा रहा है। हैरत की बात यह है कि आतरी खड़े होकर ड्राइवर के केबिन में बैठकर सफर करने के मजबूर थे। जिले में भी ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग हुई लेकिन इसका असर बस पर नहीं दिख रहा है।