आंदोलन में शामिल नेताओं के ऊपर झूठा मुकदमा को फौरन वापस लें : परशुराम महतो ।
गोमो। धनबाद जिला के अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव परशुराम महतो ने कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 9 में चल रहे बिहार कोलियरी कामगार यूनियन द्वारा आंदोलन को अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी समर्थन करती है। साथ ही अपील करते हुए बीसीसीएल प्रबंधक व जिला प्रशासन से कहा है कि यह आंदोलन जायज और संवैधानिक है। क्योंकि 246 मजदूरों एवं उनके परिवारों की रोजी रोटी बचाने की लड़ाई है। जो देश के कोयला उद्योग में कोयला उत्खनन करते हुए देश की उन्नति में सत प्रतिशत भागीदारी है। जिससे बीसीसीएल प्रबंधक ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूर कानून को ताक पर रखते हुए मनमाने तरीके से बिना नोटिस किए हुए सी के डब्ल्यू साइडिंग को बंद कर दिया और 246 मजदूरों सहित उनके परिवारों को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा
कर दिया गया। क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने से आउटसोर्सिंग चलानी है जिससे डी,जी,एम,एस द्वारा कार्य चालू करने का आदेश अभी तक नहीं दिया है क्योंकि कोई भी आउटसोर्सिंग चालू होने से पहले वहां के लोगों को विस्थापन करेंगे तथा जो पेड़ पौधे हैं उसकी जानकारी वन विभाग को देते हुए कटाई करेंगे परंतु ठेकेदार किसी भी तरह का कानूनी रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं और ना ही विभाग से संज्ञान में लिए बगैर पेड़ कटाई सहित आउटसोर्सिंग चल रहा है जो और अपराध है इस संबंध में कहना है कि सी के डब्ल्यू सेटिंग को अभिलंब चालू करें ताकि 246 मजदूरों के घर का चूल्हा जल सके साथ ही इस आंदोलन में शामिल नेताओं के ऊपर जो झूठा मुकदमा यज्ञ है उसे फौरन वापस ले अन्यथा अखिल भारतीय किसान सभा के लोग इस सवाल को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।