गोमो : युवा संघ भुईयां चितरो क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। दोनों ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया । तत्पश्चात फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल दीप नारायण सिंह ने फुटबॉल पर कीक मार कर किया। फाइनल एफ सी सिरसा क्लब धनबाद एवं नव भारत स्पोर्टींग क्लब हरिहरपुर के बीच खेला गया। जिसमें एफ एस सी सिरसा क्लब धनबाद प्लेंटी में विजयी हुआ।इस अवसर पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि अगर हम पढ़ाई, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में ठीक ढंग से काम करें, तो आने वाले समय में विकसित समाज का निर्माण हो सकता है। इस अवसर पर खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने युवा संघ भुईयां चितरो क्लब के सदस्यों को इस फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए बधाई दी और कहा कि टुंडी विधानसभा में इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह है। श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। गांव के युवा कई प्रकार के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और क्षेत्र का नाम रोशन रहा है। अगर क्षेत्र के विधायक और सांसद खिलाड़ीयों को सहयोग करे तो खिलाड़ी और अच्छे से खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी,जदयू धनबाद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, अफसर अंसारी, अकरम , प्रकाश मंडल, कमलेश मंडल, मोहसिन, कासिम,जमाल, वसीम, फकरुद्दीन, शमीम अंसारी,समीरुद्दीन,आदि मौजूद थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...