गोमो। तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा रविदास टोला में बाबा साहब डा० बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जयन्ती स्थानीय समिति के अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू पार्टी के धनबाद जिला महासचिव अशोक कुमार दास ने कहा कि बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर जी ने जैसा संविधान का रचना किया है। यदि हम बाबा साहब की बातो को 1% भी अपने ह्रदय में वसाते हुए उस पर अमल करे तो हम अपने आने वाले पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में सुरक्षित कर लेंगे। इस अवसर डा० बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समिति के नीलकंठ दास,देवाशिष कुमार दास, धनकिशोर दास, ललित कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य नमिता देवी,पूर्व मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी, बिनोद कुमार दास, नवदीप दास आदि दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे।
