शोषण मुक्त समाज के लिए बाबा साहब डॉo भीम राव अम्बेडकर जी के बताए रास्ते पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह

तोपचांची,14 अप्रैल 2025 को तोपचांची प्रखंड अन्तर्गत मतारी चकटांड़ में बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर जी का जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप नारायण सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब जी का प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि शोषण मुक्त समाज निर्माण के लिए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना होगा। श्री सिंह ने कहा कि आज भी अशिक्षा के कारण गरीब लोगों का शोषण हो रहा है। बाबा साहब का मुलमंत्र “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि जिस उद्देश से बाबा साहब ने समाज को जागृत करने का प्रयास किया था, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार दास, जदयू के अनुसूचित जाति मोर्चा के धनबाद जिला महासचिव अशोक कुमार दास ,संजय दे,दुर्योधन दास, नागेश्वर दास,महेंद्र दास,बद्री दास,हेमराज दास,संतोष दास,लीलू दास,सीता देवी,शिल्पा देवी,देवन्ती देवी,पुजा देवी,कैलाश दास,विक्की कुमार,पुनम देवी, महादेव दास,पुर्णी देवी,करमी देवी, महेश दास आदि दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment