रक्सौल : नेपाल के बीरगंज में दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नेपाल सरकार ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके बाद भारत नेपाल के रक्सौल-बीरगंज क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया गया है.स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में फंस गए हैं. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से सटे इलाके में भड़की इस हिंसा पर भारत की भी कड़ी नजर है.*शोभा यात्रा के दौरान पथराव*जानकारी के अनुसार, नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के छपकैया में एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी. तभी अचानक भीड़ पर छत से ईंट-पत्थर बरसने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए और माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया. कई दुकानों में भी आगजनी की गई. हिंसक झड़प के बीच कई बाइकें भी धू-धू कर जल गई. इस दौरान लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. झड़प में महिलाओं बच्चों और राहगीरों समेत करीब 50 लोग घायल हो गए. कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.
नेपाल में भड़क गयी सांप्रदायिक हिंसा, कर्फ्यू लगने से भारतीय सीमा सील
