गोमो में आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

गोमो में आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

 

गोमो।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन परिसर में किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आशीष बंसल एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बालेशवर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रुक्मिणी देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके अलावा उपरोक्त दोनों ने संयुक्त रूप से सेल्फ़ी प्वाइंट एवं फोटो प्रदर्शनी का फिता काटकर शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोमो में

यह कार्यक्रम 23.07.2022 तक चलाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रोग्राम के आयोजन किए जाएँगे ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के पांडेय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर दिनेश साह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमीत कुमार, सी वाई एम बी0 सी0 मंडल सहित भारी संख्या में रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस दौरान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

Nazru

Related posts

Leave a Comment