पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के इशारे हुई अशोक पांडेय की हत्या

विशेष संवाददाता द्वारा

रामगढ़. जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में अशोक पांडेय हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में एसआईटी ने देसी रिवाल्वर, तीन जिंदा गोली और मोबाइल के साथ रामगढ़ के बिजुलिया तालाब रोड से आरोपी विकास कुमार पांडेय और कोयरी टोला से प्रशांत चंद्र पोद्दार को गिरफ्तार किया.
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी कार्य कर रही है. जल्द ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसपी ने बताया कि पांडेय गिरोह के जेल में बंद सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर अशोक पांडेय की हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि लेवी और जमीन के मामले को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. अशोक पांडे की हत्या 8 जनवरी को पतरातू में घर जाते समय अपराधियों ने कर दी थी.
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस हत्याकांड को पांडेय गिरोह के लोगों द्वारा अंजाम दिया गया. पांडेय गिरोह के लोगों ने अशोक पांडेय पर आरोप लगाया था कि गिरोह के नाम पर अवैध वसूली करके पैसे गिरोह तक नहीं पहुंचाते थे, बल्कि पैसे खुद रख लेते थे. साथ ही जमीन संबंधी विवाद भी गिरोह के लोगों के साथ हो गया था.
एसपी ने बताया कि जेल में बंद पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया है. अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

Related posts

Leave a Comment