बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय के पौत्र आशीष सहाय करेंगे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

हजारीबाग। बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ सहायके सुपौत्र सह केबी सहाय जन कल्याण फाउंडेशन के संचालक हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी आशीष सहाय कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर विधिवत कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। इस मौके पर उन्होंने शनिवार को मिडिया से मुखातिब होकर कहा कि उनके नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर दिन रविवार समय 12:00 बजे कृष्ण वल्लभ आश्रम कांग्रेस भवन हजारीबाग के प्रांगण में वह कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कृष्ण बल्लभ सहाय के सुपौत्र आशीष सहाय विगत पांच वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है उनके द्वारा संचालित किया जा रहा केबी सहाय जन कल्याण फाउंडेशन के माध्यम से हजारीबाग शहर व आसपास क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने को लेकर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है जिनमें महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को लेकर हजारीबाग वासियों के दिलों में उन्होंने एक अलग पहचान छोड़ी है चाहे निशुल्क राशन वितरण का कार्य हो चाहे आर्थिक सहायता की बात हो उन्होंने हर समय लोगों की मदद की है। मधुमेह जैसी बीमारी को लेकर उन्होंने लगातार मधुमेह रोगियों के बीच में निशुल्क शुगर जांच मशीन का वितरण किया गया ऐसे में बताना यह भी जरूरी होगा कि उन्होंने संस्था के माध्यम से मीनू सहाय डायबिटीज शिविर लगाकर शुगर रोगियों का पंजीकरण कर मधुमेह रोगियों के बीच शुगर जांच मशीन निशुल्क वितरण का कार्य किया है। साथ ही स्कूल के बच्चों के बीच में निशुल्क स्कूल बैग वॉटर बॉटल आदि वितरण करने का लगातार कार्य किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा इस अवसर पर आशीष सहाय ने बताया कि शुरुआत से मेरा परिवार कांग्रेस का हिस्सा रहा है आने वाले चुनाव में युवाओं की बढ़-चढ़कर योगदान हो कांग्रेस का जीत हासिल करने के लिए आज के राजनीतिक क्षेत्र में जरूरी है कि जनता चुने हुए नेता के बारे में जाने वैसे तो कांग्रेस से हमारा परिवार बहुत पुराने समय से जुड़ा हुआ है मगर हमारा परिवार कुछ समय से हजारीबाग शहर से दूर रहा है आज अगर हम कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं तो यह हजारीबाग वासियों को बताने के लिए कर रहे हैं कि पूरा सहाय परिवार आजीवन हजारीबाग और आसपास क्षेत्र की जनता के लिए सदैव खड़ा है। चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं कांग्रेस का एक सिपाही की हैसियत से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा। आने वाले समय में अगर पार्टी आला कमान का निर्देश होगा तो हम उसका पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में लगभग 1000 लोग शामिल होंगे।

Related posts

Leave a Comment