प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने धुरगड़गी गांव जाकर गायब छात्रा की जानकारी परिजन से ली

प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने धुरगड़गी गांव जाकर गायब छात्रा की जानकारी परिजन से ली

 

प्रशासन से उक्त छात्रा की अविलम्ब बरामदगी की मांग की गयी

 

गिरिडीह,प्रतिनिधि। शनिवार को जमुआ प्रखण्ड के ग्राम धुरगड़गी गांव जाकर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरयू राणा के आवास पर जा कर घटना की पूर्ण जानकारी ली। विदित हो कि दिनांक 3 सितम्बर 2022 को सरयू राणा की 15 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी अचानक घर से गायब हो गई , जिसकी लिखित सूचना जमुआ थाना एवं पुलिस कप्तान गिरीडीह को भी दी गई, मगर आज तक राधा कुमारी का कोई अता पता नही चल पाया है , ऊक्त मामले को लेकर ग्राम धुरगड़गी का दौरा कर सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए जमुआ थाना प्रभारी से दुरभाष पर चर्चा के दौरान ने मांग किया गया कि अविलम्ब इस घटना का उदभेदन किया जाय ताकि यह पता चल सके कि ऊक्त बच्ची को गायब करने में किसका हाथ है ।उक्त घटना के दिन पूर्व जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम नारोबाद में खुशबू कुमारी भी अचानक गायब हुई, जिसमें आज तक दोषियों को चिन्हित नही किया गया, इस तरह के लगातार हो रही घटना से इलाके के अभिभावक लोग भयभीत है । आखिर जमुआ में आये दिन इस तरह की घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है ,और फिर पुलिस प्रशासन की उदासीनता चर्चा में है ।आये दिन ऐसे वारदात होते रहे तो लोगों का क़ानून पर से विश्वास उठने लगेगा,और फिर क्षेत्र में अमन चैन की कल्पना नही कर सकते है । कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष महशर इमाम एवं कांग्रेस जमुआ विधानसभा के अध्यक्ष अहमद रजा नूरी ने संयुक्त रूप से कहा है, कि अविलम्ब इस घटना से पर्दा उठे और राधा कुमारी की बरामदगी की जाय।कहा कि अगर

एक सप्ताह के अंदर इस घटना का खुलासा नही किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे ,जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। ऊक्त अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला पंडित एवं असग़र अंसारी ,असलम अली, अमित गुप्ता अशोक तुरी, गजेन्द्र यादव, सबा अहमद,मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment