कार्मेल स्कूल ने वार्षिक महोत्सव के रूप में अभिभावक दिवस मनाया

नन्ही-नन्ही छात्राओं द्वारा कई रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है: अंबा प्रसाद हजारीबाग। कार्मेल स्कूल के (के.जी.) की नन्ही-नन्ही छात्राओं द्वारा वार्षिक महोत्सव के रूप में अभिभावक दिवस मनाया गया। जिसमें (के.जी.) की नन्हीं-नन्हीं छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने आत्मविश्वास को प्रदर्शित किया तथा पूरे उत्साह के साथ अभिभावक दिवस मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह बड़कागांव की विधायिका अंबा प्रसाद तथा स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सविथा मेरी ए.सी. एंव उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी रानी ए.सी. द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नन्ही छात्राओं द्वारा ईश्वर को याद करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रार्थना नृत्य के बाद बड़े ही उत्साह के साथ के.जी. छात्राओं द्वारा अभिभावकों का स्वागत सुंदर गीत के माध्यम से किया गया। इसके बाद नन्ही-नन्ही छात्राओं द्वारा कई रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।

जिसमें कार्यक्रम का मुख्य केंद्र ‘स्नो व्हाइट‘ की कहानी रही। स्कूल के नन्हें छात्राओं के द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुति गीत संगीत से सभी का मन मोहित कर दिया और खूब वाहवाही बटोरी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद ने स्कूल की नन्ही छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है।

उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को लेकर कार्मेल स्कूल प्रबंधन को बधाई दी वहीं स्कूल की प्राचार्या ने के.जी. की छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उनको बधाई दी साथ ही साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एंव स्कूल कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर लिनी ए.सी. सिस्टर अलबेला, ममता प्रसाद, अनीता कुजूर, ममता सिन्हा, पूनम हंस, अंजलि रंजन, निखिल कुजुर, राकेश आर्य, मो. आदिल, अर्णव, रजिया फरहत, प्रिया सिन्हा, पूनम सिन्हा, जेम्स एक्का, संतोष सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षकाएँ एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment