झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगी आग से अफरा-तफरी

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) में सोमवार को अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने से कुछ देर के लिए हाई कोर्ट में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड हाई कोर्ट की अदालत नंबर-2 में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। न्यायाधीश भी कोर्ट रूम में ही उपस्थित थे। तभी शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग देखते ही कोर्ट रूम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वहां मौजूद वकील और मुवक्किल भी आग लगते ही बाहर की ओर जाने लगे।

हालांकि वहां मौजूद कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया। जिससे समय रहते किसी बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई। इस आग लगने की घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ देर के लिए अदालत के कामकाज को भी रोकना पड़ा। लेकिन आग पर काबू पाए जाने के बाद फिर से अदालत की कार्यवाही शुरू हो गई।

Related posts

Leave a Comment