घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होता देख विधायक ने कार्यपालक अभियंता को दिया तत्काल काम बंद करने का निर्देश* 

घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होता देख विधायक ने कार्यपालक अभियंता को दिया तत्काल काम बंद करने का निर्देश*

 

 

 

दुमका (सुधांशु शेखर): पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका के अधीन मेसर्स राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माणाधीन भुरभुरी पुल का आज बुधवार को जामा विधायक सीता सोरेन ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता पाई गई।पूछताछ में पता चला कि निर्माण कार्य में खराब बालू का प्रयोग किया जा रहा है जो उपयोगी नही है।लगाया जा रहा छड़ भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। ग्रामीणों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि निर्माणा कार्य में उसी नदी का निम्नस्तर का बालू उठाव कर बारापलासी स्थित कंस्ट्रक्शन प्लांट में भेजा जा रहा है जहां कंक्रीट तैयार किया जाता है और अन्य सामग्री तैयार कर पुल में लगाया जा रहा है जो घटिया निर्माण कार्य को दर्शाता है।विधायक सीता सोरेन ने मौके पर इस बात की जानकारी कार्यपालक अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह को देते हुए उन्हें तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया है| कहा कि किसी भी कीमत पर घटिया काम नहीं होने दिया जाएगा।

मौके पर झुनू सिंह,राकेश कुमार चौधरी,बाबुल यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment