शशांक
रायपुर : आज एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप मामले में ई़डी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली सरकार के इशारों पर छत्तीसगढ़ की खदानो को अडानी को सौंपने के लिए “गिद्ध दृष्टि” लगाकर बैठे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, जो गलत करता है,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। भाजपा को बताना चाहिए कि कितने भाजपा शाषित राज्यों ने महादेवएप के खिलाफ कार्रवाई की है।उन्होंने आगे कहा कि राज्य में ऑनलाइन सट्टा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस मामले भरपूर कार्रवाई हुई है,इतनी कार्रवाई हुई देश में और कहीं नहीं हुई है, जबकि महादेव एप अन्य राज्यों से हेंडल होता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव एप मामले में करीब 72 प्रकरण दर्ज किये है और 449 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा को खून, हिंसा घृणा पसंद है, इसलिए उनके कार्यकाल में हिंसा बढ़ी.. छत्तीसगढ़ 5 साल पहले नक्सल समस्या से जल रहा था, हमने नक्सलवाद को काफी पीछे नग्न कर दिया है, अब जब नक्सल कोई समस्या नहीं है, तो ईडी और आईटी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है। बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की सभी खदानों को अडानी को देने का षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल स्वयं कोल कंपनियों का देश का दूसरा सबसे बड़ा कोल कंपनी है ,फिर भी एसईसीएल के खदानों को अडानी को दे दिया गया हैऔर एनएमडीसी का कार्य अडानी को दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार अडानी के खदाने सौंपे जाने के खिलाफ अडंगा बन खड़ी हुई है, उसे अपदस्थ करने का मोदी सरकार प्रयास किया जा रहा है। बघेल ने आगे कहा केंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है,उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है, इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता किसी की बातों में आने वाली नहीं है
इसी को लेकर दूसरे ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आज रायपुर के ईडी कार्यालय में हल्ला बोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस ने ईडी दफ्तर का घेराव किया। धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद कांग्रेस ने रमन सरकार में हुए कथित घोटाले को लेकर ईडी को ज्ञापन सौंपा और जांच करने की मांग की। इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र सरकार कांग्रेसियों को ईडी टारगेट कर बदनाम कर रही है। कांग्रेस ने नारा लगाते हुए कहा कि ‘ईडी, आईटी और सीबीआई भाजपा के 3 जमाई’। कांग्रेस नेताओं पर राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र करके कार्रवाई हो रही है तो रमन सरकार के प्रमाणित घोटालों की जांच क्यों नहीं करते हैं । कांग्रेस कार्यकर्ता रात तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहेंगे। इस मौके पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।