संवाददाता रंजीत राणा
पूर्वी सिंहभूम झारखंड – गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के बागालडीह टोला में मंगलवार दोपहर हुई तेज आंधी ने एस्बेसटस से बने घर के पूरी छप्पर को उड़ा कर नष्ट कर दिया. जिससे परिवार को हजारों की क्षति हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बागालडीह टोला निवासी राजकिशोर गोप ने बताया कि उनका परिवार बेघर हो गया है.
मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे घर के लोग इधर-उधर अपने-अपने काम में लगे हुए थे.इसी दौरान अचानक आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश होने लगी. लोग भाग-भाग कर अपने-अपने घर चले गए. हम लोग भी अपने पुराने घर ही रुक गए.
जब बारिश रुकी तो घर देखकर अचंभित रह गए. घर का पूरी छत उड़ गयी थी. अचानक आये आंधी पानी ने घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे चावल, आलू, पलंग, पंखा, कपड़ा, बक्सा, सहित घर के लगभग 80 हजार की सामग्री का नुकसान हुआ है.