2 घंटे बाद भी नहीं मिला 108 एंबुलेंस की सेवा, परिजन आक्रोशित
संवाददाता
साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो बाजार निवासी मदन सेन के 40 वर्षीय पुत्र उत्तम सेन एवं उसकी पत्नी पुतुल सेन बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जहां परिजनों ने उन्हें आनन फानन में बेहतर इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. तबरेज आलम ने प्राथमिक उपचार कर दोनों दंपती की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर कर दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि उत्तम सेन वनांचल ग्रामीण बैंक महादेवगंज में कार्यरत है जहां शनिवार की शाम उत्तम सेन एवं उसकी पत्नी पुतुल सेन मेला देखने के लिए अपने घर बोरियो गए हुए थे जहां घर आने के क्रम में संतुलन बिगड़ने से दोनों पति पत्नी गिर गए। उधर इस सड़क दुर्घटना में उत्तम सेन के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वही उत्तम सेन की पत्नी को भी गंभीर चोट आई है जहां डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था देख परिजन में आक्रोश देखा गया जबकि घायल को रेफर करने के बाद 2 घंटा तक परिजन को ना ही 108 एंबुलेंस मिला और ना ही हॉस्पिटल का एंबुलेंस मिला। उधर डीएस डॉ. मोहन मुर्मू एवं सहयोगी डॉ. मुकेश कुमार के सहयोग से एंबुलेंस व्यवस्था कर बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर किया गया।