प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल का माला पहनाकर घुमाया

वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 संवाददाता

मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के खैरवा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमी जोड़े को तालिबानी अंदाज में सजा दे रहे है। वीडियों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि गांव दर्जनों से अधिक व्यक्ति प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर घुमा रहे हैं। वही वीडियो वायरल मामले में संवाददाता के द्वारा सत्यता जाने का प्रयास किया गया तो गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि अवैध संबंध के आरोप में पकड़े गए महिला और पुरुष यानी प्रेमी जोड़े पर तुगलकी फरमान सुनाया गया। साथ ही साथ गांव के लोगों ने कानून अपने हाथों में लेकर प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने की सजा सुना डाली। वायरल वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रही महिला चार बच्चे की मां बताई जा रही है जिसका पति प्रदेश में मजदूरी करता है। तस्वीर में दिख रहा पुरुष और महिला दोनों आदिवासी समाज के ही है। हालांकि पुरुष अविवाहित बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव बुधवार को गांव पहुंचकर मामले का जांच शुरू कर दिया है स्थानीय चौकीदार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment