हजारीबाग। सेमेस्टर टू में भरे जाने वाले परीक्षा प्रपत्र में डीजी लॉकर के द्वारा पीन जनरेट होने के बाद ही परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है इसके लिए छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होने पर ही डीजी लॉकर बन पा रहा है,दूसरे समसत्र के छात्रों से मिली सूचना के बाद छात्र मोर्चा के पदाधिकारीयों ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाक़ात कर आवेदन दिया।
मौके पर छात्र नेताओं ने बताया की बहुत सारे ग्रामीण छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल नंबर नहीं है और बहुत लोग जो पुराने समय में आधार कार्ड बनाए हैं उनके नंबर किसी कारणवश डिलीट हो गए हैं या बदले गए या खराब हो गया है।
आधार कार्ड बनाने वाले या सुधारने वाले के पास जाने के बाद तीन-चार दिन या सप्ताह भर का भी समय लिया जा रहा है। मौके पर छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए परीक्षा प्रपत्र की तिथि को बढ़ाने का आग्रह छात्र मोर्चा ने परीक्षा नियंत्रक से किया।मौके पर मुख्य रूप से चंदन सिंह,लड्डू यादव,साजन मेहता,विकास तिवारी,अनिल कुमार,सुनील कुमार मौजूद थे।