रामगढ़, रामजी साह
प्रतिनिधि रामगढ़:रामगढ़ बीडीओ सह प्रभारी एमओ कमलेंद्र सिन्हा ने शनिवार को प्रखंड के दर्जन भर पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में आधार लिंक नहीं करने वाले चार जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ आदेश के अवहेलना करने पर स्पष्टीकरण जारी किया।
जारी किए गए जनवितरण प्रणाली दुकानदारों में नोखेता पंचायत के दुकानदार भागीरथ प्रसाद साह,आम फल स्वयं सहायता समूह कांजवे, लखनपुर पंचायत के जाडी के श्यामलाल बैसरा समेत चार पीडीएस दुकानदार शामिल हैं।
बीडीओ ने बताया की 1फरवरी से 14, फरवरी तक पीडीएस पखवारा मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से पीडीएस दुकानदारों को छूटे हुए राशनकार्डधारीयों में छुटे हुए सदस्यों का आधार कार्ड लिंक किया जाना है।
बीडीओ के बार बार चेतावनी के बाबजूद पीडीएस दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बीडीओ ने कहा की सरकारी आदेश का अवहेलना करने वाले पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव डीएसओ को जिला भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार को बीडीओ ने साहसी स्वयं सहायता समूह पिंडारी तथा भालसुमर पंचायत के गम्हरियाहाट के पीडीएस दुकानदार मुरली इशर को भी स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है। बीडीओ के इस कार्यवाही से आदेश का अवहेलना करने वाले पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।