लापता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नन्दन प्रसाद का शव बरामद

आदिवासी एक्सप्रेस( गौतम कर्ण)

कोडरमा शनिवार जिला मुख्यालय स्थित दूधीमाटी से गायब सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया वे 31 जनवरी को गायब हुए थे और कोडरमा थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज किया गया था ।

शनिवार की सुबह कोडरमा थाना अंतर्गत डंगरा पहाड़ के आगे जंगल मे नाला के पास से उनका शव बरामद किया गया । उधर से गुजरते हुए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम पुलिस बल के साथ पहुंचे, वहां शव के पास मृतक का कुर्ता और चश्मा और थोड़ी दूर मोबाइल बरामद किया गया ।

घटना स्थल पर शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक की हत्या की गयी है ? सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि एक सप्ताह पहले ही उनकी मौत हो चुकी है ।मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, पहले तो थाना को सूचना देने पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, बाद में अपहरण का मामला तो दर्ज हुआ पर गम्भीरता से मामले को लिया नहीं गया ।

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से मिलने गए परिजनों को उनके सकुशल बरामदगी का आश्वासन भी मिला एसपी ने बताया था कि 1 फरवरी से ही दो टीमों का गठन कर उनकी बरामदगी के लिए प्रयास हो रहा है, खुद एसपी कुमार गौरव ने 5 दिनों पहले मीडिया से कहा कि लापता शिक्षक को दो दिन पहले बरही के आसपास देखा गया है ।

पर उसके बाद शनिवार को शिक्षक का शव बरामद किया गया । मृतक का शव को कोडरमा पुलिस अपने कब्जे में लेकर अंत:परीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले गए ।

Related posts

Leave a Comment