बरहरवा:-साहेबगंज जिला अंतर्गत पुलिस विभाग के थाना पुलिस को जिला प्रशासन ने नई जिम्मेवारियां उनके उत्कृष्ठ कार्य के मद्देनजर थाना प्रभारी के रूप में प्रोन्नति कि गई है,इस संदर्भ में बरहरवा थाना एएसआई के पद पर तैनात बिक्रम कूमार को साहेबगज जिला के जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है,तथा उन्हें थाना क्षेत्र की विधिव्यवस्था बनाये रखने में पूर्णतः सक्षम और उनके काम करने की योग्यता को जिला प्रशासन द्वारा सराहा भी गया है।नई जिम्मेवारी को समझते हुए उन्होंने शुक्रवार को जिरवाबाड़ी थाना में अपना योवदान देते हुए कार्यभार संभाला।उन्होंने इस दौरान बताया कि सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराध को ईमानदारी से हर संभव नियंत्रित करेंगे।जो उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता होगी।इस दौरान पुलिस महकमे में उनके सहकर्मियों ने भी उन्हें बधाई दी।वही राकेश कुमार को राधानगर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी बने विक्रम कुमार,दिया योगदान समाजिक और शांतिव्यवथा के साथ अपराध को हर सम्भव नियंत्रित करना प्राथमिकता :बिक्रम कुमार
