गोमो। केंद्र सरकार की विद्यालय शिक्षा हेतु बजट आकलन एवं भावी योजनाओं के आकलन हेतु यू डाइस द्वारा प्रत्येक विद्यालय की जानकारी अद्यतन मांगी जाती है और प्रत्येक वर्ष विद्यालय के प्रभारी या उनके नोडल शिक्षक को इस बाबत प्रशिक्षण दिया जाता है। 25 नवंबर को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अंचल एक एवं दो के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यक्रम समन्वय एवं एम आई एस निखिलेश दत्त सिंह के द्वारा पूरा किया गया। श्री सिंह ने यू डाइस में इस वर्ष हुए परिवर्तनों को बारीकी से समझाया और यह बताया कि ई विद्या वाहिनी किस प्रकार से यू डाइस में जोड़ा गया है। और ऑनलाइन विद्यालय संबंधी जानकारियों को विद्यालय प्रभारी कैसे अद्यतन कर सकते हैं प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में शिक्षकों द्वारा उत्पन्न शंका समाधान रखा गया और उनका निवारण हर संभव किया गया प्रशिक्षण सत्र में सभी सीआरपी भी मौजूद थे।
nazru gomo