झारखंड सरकार ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। अब सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए एक एयर एंबुलेंस लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
एयर एंबुलेंस शुल्कराॅंची से दिल्ली: 3.3 लाख रुपयेराॅंची से मुंबई: 4.4 लाख रुपयेराॅंची से चेन्नई: 3.85 लाख रुपयेराॅंची से कोलकाता: 1.10 लाख रुपये