*मरकच्चो*:थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत के ग्राम अम्बाडीह में फांसी लगने से एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए मामले को लेकर मृतक के पिता सोबरन यादव पिता गणेश यादव ग्राम कोल्हागोल्गो पंचायत चौधरीबांध थाना बगोदर गिरिडीह निवासी के द्वारा मरकचो थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया वही आवेदन में कहा गया है कि 7 मई 2021 को मेरी पुत्री किरण कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ पवन यादव पिता केदार यादव के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे दामाद पवन यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा दहेज में बाकी 65000 रु.की की मांग की जाने लगी और मेरे पुत्री किरण कुमारी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने।लगा इस संबंध में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी हुई इसी बीच अगस्त 2022 को मेरी पुत्री ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया इसके कुछ दिन बाद फोन के माध्यम से मेरी पुत्री ने बोली कि उसके पति पवन यादव एवं परिवार के अन्य सदस्य द्वारा पुनः एक बार फिर दहेज में बाकी 65000रु.की मांग की जा रही है और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना दिया जा रहा है आगे उन्होंने बताया कि 5 दिन पूर्व मेरे पुत्री किरण कुमारी ने बताई कि मेरे ससुर,सास,देवर,गोतनी,ननद,सभी मिलकर मायके से पैसा लाने के लिए कह रहे है इसके पश्चात 16 सिम्बर की शाम से लड़ाई झगड़े पुनः शुरू हो गई इसी बीच शनिवार की सुबह करीब चार बजे मेरे रिश्तेदार जो अम्बाडीह निवासी है उनके द्वारा सूचना मिली कि मेरी पुत्री की हत्या हो गई सूचना मिलने के बाद हम सभी ग्राम अम्बाडीह पहुंचे जहां मेरी पुत्री की लाश को दूसरे कमरे के पंखा में लटका दिया गया है बगल के लोगों से पता चला कि केदार यादव,कालेश्वर यादव,नारायण यादव,सभी पिता स्व. हीरो यादव साकिन अंबाडीह,बुधनी देवी पति केदार यादव,पवन यादव,डब्लू यादव,प्रियंका कुमारी,बबलू यादव, सभी के पिता केदार यादव, मनीषा देवी पति डब्लू यादव,सभी साकिन अम्बाडीह थाना मरकच्चो निवासी,तथा राबड़ी देवी ग्राम बगोदरडीह थाना बगोदर जिला गिरिडीह,निवासी के द्वारा रात में सभी योजना बना कर हत्या कर दी तथा सुबह में लाश को पंखे से लटका दिया है मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि मेरी पुत्री किरण कुमारी की हत्या उपरोक्त लोगों के द्वारा की गई है।घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए मामले को लेकर मृतक के पिता सोबरन यादव पिता गणेश यादव ग्राम कोल्हागोल्गो पंचायत चौधरीबांध थाना बगोदर गिरिडीह निवासी के द्वारा मरकचो थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया वही आवेदन में कहा गया है कि 7 मई 2021 को मेरी पुत्री किरण कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ पवन यादव पिता केदार यादव के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे दामाद पवन यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा दहेज में बाकी 65000 रु.की की मांग की जाने लगी और मेरे पुत्री किरण कुमारी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने।लगा इस संबंध में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी हुई इसी बीच अगस्त 2022 को मेरी पुत्री ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया इसके कुछ दिन बाद फोन के माध्यम से मेरी पुत्री ने बोली कि उसके पति पवन यादव एवं परिवार के अन्य सदस्य द्वारा पुनः एक बार फिर दहेज में बाकी 65000रु.की मांग की जा रही है और
Related posts
-
तिलैया थाना मे दिये गये आवेदन पर जब कोई कार्यवाई नही हुई तो पीड़ित ने दिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन
कहा 16 अक्टूबर को तिलैया थाने में धमकी देने और मेरे पुत्र को जान से मारने... -
दबंगों ने रामचंद्रपुर में एक शख्स का चार दिवारी गिराया मना करने पर की मारपीट
संवादाता मधुपुर मधुपुर 16 सितंबर: मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में बीते... -
झुमरी तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, जांच जारी
झुमरी तिलैया – विजय यादव झुमरी तिलैया के चराडीह स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास बने...