बिरनी दारोगा का रंगदारी आया सामने, विरोध में लोगों ने कोवाड- कोडरमा मुख्य मार्ग किया जाम

बिरनी दारोगा का रंगदारी आया सामने, विरोध में लोगों ने कोवाड- कोडरमा मुख्य मार्ग किया जाम

 

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के भरकट्टा मुख्य मार्ग में शुक्रवार रात को चरघरा निवासी रामचन्द्र यादव बोलोरो पिकअप से गाय बेचने के लिए जा रहा था तभी गस्ती कर रहे थानाप्रभारी की नजर पड़ी। प्रभारी ने उसे रुकने कहा परन्तु वह चलते बना इसे देख कर प्रभारी ने उस गाड़ी का पीछा कर रोका। गुस्साए प्रभारी ने कुछ सुने बिना ही रामचन्द्र यादव को गाड़ी से निकाल कर डंडे से पीटना शुरू कर दिया साथ ही पिकअप चालक को भी उसके ड्राइवर ने पीटा । व्यवसायी अपने बचाव के लिए कहता रहा परन्तु गुस्साए दारोगा ने एक न सुनी । पीटने के बाद प्रभारी ने अपने गाड़ी में व्यवसायी को बैठाते हुए थाना की ओर ले जाने लगा बीच रास्ते बिशुनपुर में रामचन्द्र साव से कहा 50 हजार रुपए मांगा नहीं तो जेल भेज देंगें। रामचन्द्र यादव ने कहा मेरे पास जो पैसा था उससे मैनें गाय खरीद लिया मेरे पास पैसा नहीं है। सिर्फ गाड़ी में डीजल भरने के लिए पैसा है जिसके बाद प्रभारी ने उसके पॉकेट से 5 हजार रुपए निकाल लिया एवं उसे गाड़ी से बीच रास्ते मे ही उतार कर वहां से चले गए। बता दें कि रामचन्द्र यादव गाय खरीद कर किसानों को बेचता है। वर्षों से वह यह काम करता है। व्यवसायी रामचन्द्र ने यह घटना उपप्रमुख शेखर सुमन को बताया जिसके बाद सुबह से ही भरकट्टा के व्यवसायी एवं आम लोगों ने कोवाड़ कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ नौशाद आलम घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच पड़ताल किया। उन्होंने आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी। जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। इसके अलावा एसडीपीओ से शिकायत की गई कि खरखरी निवासी दोनों ही पैरों से दिव्यांग है वह ताड़ी बेच कर अपना रोजी -रोटी चलता है परन्तु थाना प्रभारी इससे भी रंगदारी मांगता है नहीं देने पर प्रभारी ने इसे पैर से धकेल दिया। कहा इस तरह का व्यवहार थाना प्रभारी को शोभा नहीं देता है।

वहीं माले प्रखंड सचिव सीताराम सिंह ने कहा कि बिरनी पुलिस के इस रवैये पर सुधार नहीं आया और एसडीपीओ अपना वादे के अनुसार व्यवसायी को पैसा वापस नहीं वापस करते हैं तो आज ये सांकेतिक धरना प्रदर्शन है, आगे हजारो हजार की संख्या मे यहाँ की जनता थाना का घेराव करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी और जबाबदेही एसडीपीओ की होगी।

क्या कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा यदि थाना प्रभारी ने इस तरह किया है तो यह ठीक नहीं है । यदि पैसा लिया गया है तो पैसा वापस कर दिया जाएगा। जांच कर मामले का पता लगाया जा रहा है।

मौके पर मुस्तकीम अंसारी, प्रमुख रामू बैठा ,उपप्रमुख शेखर शरण दास, अश्रेष तुरी सहदेव यादव ,बलराम राय, अली असगर, पिंटू प्रसाद यादव,सुखदेव बर्मा, कामेश्वर मंडल ,इंकलाबी नौजवान सभा के नेता विक्रम आनंद राय, सोनू राय, जानकी रजक, बृजमोहन विश्वकर्मा, रामकुमार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment