विजय यादव
कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17,400 लीटर देसी महुआ शराब नष्ट कर दी और 2,800 लीटर अवैध शराब जब्त की। यह छापेमारी जररा और हयातुद्दीनगर में की गई, जहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई और बेची जा रही थी। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण और व्यापार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पु.अ.नि. विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जररा और हयातुद्दीनगर में छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। छापेमारी में एक घर के प्रत्येक कमरे से 20 लीटर के 40 पीस जार कुल 800 लीटर महुआ शराब बरामद किए गए। आस-पास के छानबीन में 500 लीटर क्षमता वाले 50 टैंकों में शराब रखी मिली, जिनका कुल वजन 10,000 किलोग्राम आंका गया। इस जब्ती की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान 17,400 लीटर शराब मौके पर ही नष्ट कर दी गई, जबकि 2,800 लीटर शराब जब्त की गई। इस पूरे मामले में तिलैया थाना पुलिस द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में पुअनि विनय कुमार तिलैया थाना, पुअनि महादेव पांडेय तिलैया थाना, शराब बल तिलैया थाना शामिल रहे।