झारखंड में 65 और बिहार में 59.38 फीसदी मतदान

65 percent voters in Jharkhand and 59.38 percent in Bihar

News Agency : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की four लोकसभा सीटों के लिए sixty five.17 फीसद मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सर्वाधिक आैर शांतिपूर्ण ढंग से सिंहभूम में sixty seven.68 फीसद वोटिंग हुई। नक्‍सल प्रभावित इस इलाके में सबसे बढ़-चढ़कर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गिरिडीह में sixty five.93, धनबाद में sixty one.90 और जमशेदपुर में sixty six.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के इस महती उत्‍सव में शरीक होने के लिए वोटरों की लंबी कतारें सुबह से लगी रहीं। रविवार को वोट के लिए नियत समय seven बजे से करीब एक घंटे पहले ही बड़ी संख्‍या में मतदाता वोट डालने बूथों पर पहुंच गए। महिलाओं और युवाओं में वोट डालने को लेकर खासा उत्‍साह देखा गया। वहीं दूसरी ओर, बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्‍न हो गया। इस चरण में आठ सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान खत्‍म होने तक छठे चरण के आठों सीटों पर औसतन fifty nine.38 फीसद मतदान हुआ। इसके साथ ही 127 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई। रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, वाल्मीकिनगर, सिवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में सर्वाधिक मतदान वाल्‍मीकि नगर व पश्चिमी चंपारण में sixty three फीसद तथा सबसे कम महाराजगंज में fifty two फीसद मतदान हुआ। छठे चरण की वोटिंग खत्‍म होेने के साथ कई दिग्‍गजों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई। इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्‍नी हिना शहाब, बाहुबली अजय सिंह की पत्‍नी कविता सिंह, सांसद रमा देवी, सांसद संजय जायसवाल, रंधीर सिंह, शाश्‍वत केदार, आलोक कुमार सुमन, सुरेंद्र राम आदि चुनाव मैदान में हैं।

Related posts

Leave a Comment