गार्ड के साथ मारपीट और गिरफ्तारी से नाराज पीएनबी कर्मियों से DC ने की मुलाकात,कहा -जांच के बाद होगी कार्रवाई.

देवघर से रामा कान्त मालवीय की रिपोर्ट

देवघर:-बीते सोमवार को सुरक्षा जांच करने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे नगर थाना प्रभारी की बैंक के गार्ड संग हुई नोकझोंक और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.मामले को लेकर बैंककर्मियों से डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने मुलाकत कर मामले की जानकारी ली. इतना ही नहीं, डीसी खुद नगर थाना भी पहुंचे.दोनों पक्ष की बात सुन जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई को बात कही है. इस बाबत बैंककर्मियों ने नगर थाना प्रभारी पर बेवजह गार्ड के साथ मारपीट करने और गलत तरीके से गिरफ्तार करने का आरोपी लगाते हुए कहा है की, अविलम्ब गार्ड को रिहा किया जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए… इतना ही नहीं, पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों तरफ से नोकझोंक की बात सामने आई है. आपको बता दें की, पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ दर्ज केस के मजमून मे कहा है की, जांच के दौरान ज़ब नगर थाना प्रभारी अपने आर्म्स पार्टी के साथ बैंक पहुंचे तो, गार्ड ने उन्हें उनके सर्विस रिवाल्वर लेकर बैंक मे दाखिल होने से मना कर अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया.. इसी बीच बात नोकझोंक मे बदल गई और मामला हाथपाई मे तब्दील हो गई.. सीसीटीवी मे कैद तस्वीर से साफ है की, आरोपी गार्ड ने ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की. ऐसे मे पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य धाराओं मे केस दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. बाहरहाल, इस घटना के बाद पुलिस और बैंककर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

Related posts

Leave a Comment