आंगन में खेलते खेलते तीन वर्षीय एक बच्चा चालीस फिट गहरा कूप में जा गिरा

तेरह वर्षीय बच्ची ने बचाई जान l

मयूरहंड(चतरा)थाना क्षेत्र के हुसिया गांव में रविवार के देर शाम आंगन में खेलते खेलते तीन वर्षीय एक बच्चा चालीस फिट गहरा कूप में जा गिरा।इसी दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसिया में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा काजल कुमारी ने बच्चा को कूप में गिरते देख खुद की जान प्रवाह किए कूप में छलांग लगा दी और बालक शिवम कुमार को पकड़ कर कूप में लगा मोटर पाईप के सहारे लटकी रही।

वहीं कूप में कूदने के दौरान बहादूर बच्ची का चेहरा कूप की दीवाल से टकराया जिससे ठुड्ढी में गंभीर चोट लगी।जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजन सुरेश भुइयां ने पुत्री की प्राथमिक इलाज आस पास गांव के झोला छाप डॉक्टर से करवाया।

साहसी बच्ची का स्थिति नाजुक बनी हुई है।आर्थिक तंगी के कारण परिजन समुचित इलाज बहादूर बेटीया का नहीं करवा पा रहे हैं।जानकारी अनुसार कूप में गिरा बालक शिवम कुमार छः माह से अपने ननिहाल में रह रहा है।

कूप किनारे रखा पानी में बच्चा हाथ धो रहा था,तभी कूप में गिर गया।कूप की नहर जमीन के बराबर समतल रहने के कारण बच्चा का पैर कूप में चला गया था।लगभग एक घंटा की रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बच्चा व बहादूर बच्ची को कूप से सुरक्षित बाहर निकाला।

Related posts

Leave a Comment