रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़ नगर थाना अंतर्गतपुलिस लाइन रोड दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे शनिवार की दोपहर हजार बोल्ट करंट की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की जान चली गई, युवक की पहचान पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत दादपुर पंचायत अनीश यादव के रूप में हुई, मृतक और मृतक के पिता मवेशियों को चराने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे खेतों में मवेशी चरा रहे थे खेत से जब घास काट कर पिता हुआ पुत्र वापस आ रहे थे तभी 11000 वोल्ट की तार के चपेट में आने से पुत्र अनीश यादव की मौत हो गई मृतक के पिता द्वारा चिल्लाने पर दूसरे खेत में घास काट रहे युवक दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि खेत में लटकते तारों में करंट लगने से अनीश यादव की मौत हो गई है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, कई घंटे मृतक के परिजन एवं आसपास के निवासी आक्रोश हो गए और सड़क को जाम कर दिया एवं बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वही इस घटना की सूचना नगर थाना को मिलते ही नगर थाना पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझने का प्रयास करने लगी पुलिस द्वारा काफी समझने के बाद और आश्वासन मिलने के पश्चात जाम को हटाया गया और बिजली विभाग द्वारा मृतक परिजन को 25000 रुपए नगद दिया गया।हालांकि बिजली विभाग द्वारा मुआवजे के तौर पर पैसे देकर परिजनों को तो शांत कर दिया गया लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही नगर व पंचायत में देखी जा सकती है।विभाग हमेशा चुप्पी साधे हुए रहती है