शशांक
रायपुर :कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नवरात्र के पहले दिन 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव ,दीपक बैज ताम्रध्वज साहू, सहित कई नामों की घोषणा की है।। लिस्ट में आठ विधायकों की टिकट काट दिया गया है। इस लिस्ट में डा प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों की टिकट दे दिया गया है । इधर भाजपा अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है।
पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, साजा से रविंद्र चौबे, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, सक्ती से डा चरण दास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, चित्रकोट से दीपक बैज, कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम, बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्र शाह मंडावी, अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से छविन्द्र महेन्द्र कर्मा को टिकट दिया है।
ऐसे कांग्रेस के इस सूची में में मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदल दिया गया है । गुरु रूद्रकुमार इस बार नवागढ़ से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस प्रत्याशियों के इस सूची में 10 महत्वपूर्ण बातें है :-
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सीएम बघेल ने पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार प्रगट किया है
- कांग्रेस ने डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री को छोड़कर बाकी छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों की टिकट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदल दी गई है।
- इस लिस्ट में कांग्रेस ने चार महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने 25 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की बात जोर -शोर से कह रही है
- इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज को भी विधानसभा चुनाव में टिकट मिला है। ये चित्रकोट से चुनाव लड़ेंगे।
- नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काट दिया गया है, उनके बदले गुरु रूद्र कुमार को टिकट दिया गया है।
- इस सूची में बस्तर संभाग की 12 सीटों में से 11 सीटाें पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
- इस सूची में 14 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है ।
- बस्तर संभाग से अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम को टिकट से बंचित कर दिया गया है
- सीतापुर से पांचवीं बार चुनाव मैदान में अमरजीत भगत उतरे हैं। ये पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी थे
- दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के स्व पति महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा को टिकट मिला है।
- कांग्रेस ने डोंगरगढ़ से विधायक भुवनेश्वर बघेल की टिकट काटकर जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट गया है।
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरण 7 नवंबर और 17 नवंबर में विधानसभा चुनाव करने का निर्णय लिया है और मतगणना तीन दिसंबर को होंगे।